Connect with us

Brahmakumaris Tinsukia

Raj Yoga Shivir

Published

on

संसार का हर मनुष्य सुख–शांति की तलाश में रोज मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरूद्वारे में गुहार लगा रहा है। पूजा, पाठ, आरती, व्रत, उपवास, तीर्थ आदि धक्के खा खाकर इंसान थक गया है लेकिन सुख शांति आज भी कोसों दूर है.. बल्कि दुख, अशांति बढ़ती जा रही है, इसका एकमात्र कारण है देह अभिमान में वृद्धि होना और इन सब समस्याओं का एकमात्र निवारण और सुख, शान्ति का एकमात्र रास्ता स्व आत्मा का ज्ञान और परमात्मा की सही पहचान । इसी सत्य ईश्वरीय ज्ञान से और ईश्वर प्रदत्त राजयोग मेडिटेशन से सच्ची सुख, शान्ति का खजाना सहज ही मिल जाता है और सारा जीवन तनाव मुक्त होकर खुशहाल हो जाता है।”

जिसमें प्रात: 10 से 12 एवं संध्या 5 से8 बजे तक राजयोग मेडिटेशन का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा

Continue Reading

Brahmakumaris Tinsukia

समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तिओं को किया सम्मानित

Published

on

By

ब्रहमाकुमारीज़ ने समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाज के स्तंभों को किया सम्मानित

स्थान: ब्रह्मपुत्र पीस वैली रिट्रीट सेंटरतिनसुकिया
दिनांक: रविवार, 5 अक्टूबर 2025, सायं 4:30 बजे

ब्रहमाकुमारीज़ के सामाजिक सेवा प्रभाग द्वारा ब्रह्मपुत्र पीस वैली रिट्रीट सेंटरतिनसुकिया में एक विशेष आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम निःस्वार्थ समाजसेवा की भावना को समर्पित था तथा उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिन्होंने अपने आदर्श कर्मों से जिम्मेदारी और उच्च उद्देश्य का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वरीय स्मृति से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय किसान और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रभाकर त्रिपाठीडी.आई.जी.सी.आर.पी.एफ. ने उपस्थित होकर अपने प्रेरणादायक विचारों से सभी को अभिभूत किया।

मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ई.वी. गिरीश (मुंबई) ने “Social Responsibility and Public Relations” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा करते समय हमें तीन विशेष बातें दान में देनी चाहिए — स्वयं को समयदूसरों के प्रति प्रेम और सम्मानतथा अपनी कमजोरियों को ईश्वर के प्रति समर्पण। उनके प्रेरक शब्दों ने सभी के हृदय को स्पर्श किया और आत्म-परिवर्तन व सेवा के भाव को जाग्रत किया।

बी.के. बीरेंद्र (मुख्यालय माउंट आबू) ने ब्रहमाकुमारीज़ संस्था का परिचय देते हुए सभी को दिव्य गुणों को अपनानेश्रेष्ठ समाज निर्माण करने और राजयोग ध्यान को जीवन में शामिल करने का संकल्प दिलाया।

सभी विशिष्ट अतिथियों को संस्था की ओर से स्मृति-चिन्ह एवं ईश्वरीय उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। बी.के. रजनी दीदीप्रभारिका तिनसुकिया उप-क्षेत्र ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत कियाजबकि बी.के. रजनी दीदी (शिवसागर उप-क्षेत्र) ने अपने ईश्वरीय आशीर्वचनों से सभा को प्रेरित किया।

लगभग 60 गणमान्य अतिथियों100 टीम सदस्यों और सहयोगियों सहित कुल 300 प्रतिभागियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक रहा।

कार्यक्रम का समापन हर्षआनंद और आत्मिक शांति के वातावरण में हुआजहाँ सभी प्रतिभागी नई प्रेरणाउद्देश्य और निःस्वार्थ सेवा की भावना से परिपूर्ण हो गए.

 

Continue Reading

Brahmakumaris Tinsukia

PASSWORD OF HAPPINESS

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Tinsukia

DOCTOR`S DAY

Published

on

By

Continue Reading

Brahma Kumaris Tinsukia